COVID 19 के बाद Health Sector में Job Vacancy बहुत तेजी से बढ़ी है और यही कारण है कि छात्र Health Sector को अपने Career के रूप में देख रहे हैं। जो लोग NEET में अच्छी रैंक प्राप्त करते हैं वे MBBS या AYUS कोर्स में प्रवेश लेते हैं और जो लोग इन परीक्षाओं में अच्छे अंक नहीं लाते हैं या अधिक फीस देने में सक्षम नहीं हैं, वे Paramedical Course की ओर रुख करते हैं।
पिछले 3-4 सेशन को देखा जाये तो लगभग हर स्टेट के कॉलेज में पैरामेडिकल कोर्स के सीट फुल होते हैं जिसमे ANM,GNM,B.Sc Nursing, B.Pharma कोर्स है, और इसी वजह से पैरामेडिकल कोर्स के फीस भी पहले से काफी ज्यादा हो गयी है.
फीस बढ़ने के मामले में बिहार का कॉलेज सबसे आगे देखा गया है इसकी एक वजह तो Course Demand है और दूसरी वजह Bihar Student Credit Card.
क्या कारन है कि बिहार में Paramedical Courses की फीस इतनी ज्यादा बढ़ गयी है?
बिहार के Students की सबसे बड़ी समस्या Language Problem है जिसकी वजह से वे दूसरे स्टेट में जाने से कतराते हैं और ज्यादा फीस Pay करके भी बिहार में ही एडमिशन लेते हैं। मैं ये नहीं कह रहा हूँ की यहाँ अच्छे कॉलेज नहीं है या अच्छी पढाई नहीं होती। लेकिन दूसरे राज्यों में जाने या पढाई करने से स्टूडेंट की पर्सनल ग्रूमिंग होती है क्योँकि वह देश के सभी राज्यों के बचे होते हैं और कही बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दूसरे देशो के बचे भी होते हैं जिससे की आपको हर कल्चर का पता चलता है और ये आपके Professional Career के लिए काफी Helpful भी होता है , और ये सब बिहार के कॉलेज में नहीं देखने को मिलता हैं जैसा मेरा मानना है क्योंकि बिहार में दूसरे राज्य के Students नहीं के बराबर Admission लेते हैं, खासकर Paramedical Courses में।
बिहार के कॉलेजो में B.Sc Nursing की फीस 7 लाख से भी ऊपर हो गयी है, फिर भी हमारी Educational Counselling संस्था Minimum फीस में ये Courses करवाती है जिसकी लिस्ट निचे दी गयी है।
COURSE NAME | DURATION | FEES IN INR |
ANM | 2 Years | 1,30,000 |
GNM | 3 Years | 4,70,000 |
B.Sc Nursing | 4 Years | 5,10,000 |
B.Sc Nursing (Post Basic) | 2 Years | 1,70,000 |
B.Pharmacy | 4 Years | 4,10,000 |
D.Pharmacy | 2 Years | 1,60,000 |
ये सभी कोर्स Patliputra University या Aryabhatta Knowledge University (AKU) से Affiliated College से करवाई जाएगी और ये कॉलेज पटना या आसपास के लोकेशन पर होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे रजिस्टर नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर हमारे पटना ऑफिस विजिट कर सकते हैं।